पिता की तेरहवीं पर हथकड़ी लगा घर पहुंचा भाऊ गैंग का कुख्यात गैंगस्टर, वापस ले जाते पत्नी रोते-रोते पीछे दौड़ी

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 11:17 AM (IST)

फतेहाबाद: गैंगस्टर जसबीर ठर्फ जैकी को वीरवार सुबह उसके मृतक पिता कृष्ण की तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल कराने के लिए कड़ी सुरक्षा में सोनीपत जिला जेल से फतेहाबाद के टिब्बी गांव लाया गया। पुलिस की विशेष अनुमति पर आरोपित को केवल एक घंटे तक स्वजन से मिलने की इजाजत दी गई। इस दौरान गांव में करीब 150 से अधिक पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

सुबह 10 बजे जसबीर को सोनीपत पुलिस दल ने वैन में गांव पहुंचाया। पुलिस वाहन के रुकते ही अधिकारियों ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया। जसबीर हथकड़ी में ही रहा और केवल अपनी मां अंगूरी देवी, पत्नी तथा निकट संबंधियों से ही मुलाकात की अनुमति दी गई।


मुलाकात के बाद जब पुलिस उसे वापस ले जाने लगी तो उसकी पत्नी रोते हुए पुलिस वैन के पीछे-पीछे भागी। वह कुछ देर तक वाहन के पास खड़ी होकर रोती रही, जिसे गांव के लोगों के अनुसार जसबीर को परिवार ने पहले ही घर से बेदखल कर रखा है। सुरक्षा की दृष्टि से भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस भी पूरे समय गांव में तैनात रही। पुलिस ने जसबीर को किसी अन्य ग्रामीण से संपर्क करने की अनुमति नहीं दी।

 
आपराधिक सफर 2017 में हिमाशु गैग से जुड़ने के बाद तेज हुआ। बारहवी के बाद उसने कालेज में दाखिला लिया और फिर गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने चला गया। इसी दौरान यह झगड़ा और आपराधिक वारदातों में शामिल होने लगा।

गुरुग्राम व दिल्ली में मारपीट के कई मामलों में उसकी पहली गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद परिवार ने उससे नाता तोड़ दिया। आरोप है कि जसबीर रोहतक के किलोई गांव में एक वारात के दौरान फायरिंग करने और एक फाइनेंसर की हत्या के मामले में भी वाधित रहा है। इसी मामले की जांच के दौरान 9 दिसंबर 2024 को रोहतक पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हुई, जिसमे उसे गोली भी लगी थी। वर्तमान में वह सोनीपत जेल में बंद है और विभिन्न जिलों में कई गंभीर मामलों में नामजद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static