Lado Laxmi Yojna: Haryana में लाडो ने लक्ष्मी लेने से कर रहा इन्कार, सामने आई बड़ी वजह
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 11:55 AM (IST)
हिसार: हर महीने 2100 रुपये की सीधी मदद देने वाली प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडो लक्ष्मी योजना को हिसार में उम्मीद के अनुरूप रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। जिले में पात्रता के दायरे में आने वाली 1 लाख 47 हजार 600 महिलाओं में से अभी तक 50 प्रतिशत से भी कम सिर्फ 72 हजार ने पंजीकरण किया है।
राज्य सरकार यह जानने का प्रयास कर रही है कि आर्थिक स्वावलंबन की इतनी प्रभावी योजना के प्रति महिलाएं आगे क्यों नहीं आ रही हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बड़ी संख्या में परिवार बीपीएल श्रेणी से बाहर होने के डर से आवेदन करने से बच रहे हैं। इसके साथ ही रिहायशी प्रमाण पत्र व अन्य राज्यों से आए परिवारों की अनुपस्थिति और पहले से चल रही पेंशन योजनाओं के आवेदन भी रुकावट का कारण बन रहे हैं।
पिछले छह महीनों में सिर्फ हिसार जिले में ही 66 हजार बीपीएल राशन कार्ड काटे जा चुके हैं। जून 2025 में जिले में 3 लाख 64 हजार बीपीएल कार्ड थे जो नवंबर में घटकर 2 लाख 98 हजार रह गए। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग आशंका जता रहे हैं कि लाडो लक्ष्मी योजना में पंजीकरण करा दिया तो आय पुनः जांच में सामने आने पर बीपीएल सूची से नाम हट सकता है।