America में गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर लॉरेंस का भाई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 11:44 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमरीका में गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनमोल को कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया है। अमरीकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही अनमोल की उनके देश में मौजूदगी को लेकर इनपुट सांझा किया था, जिसके बाद कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण को लेकर प्रस्ताव भेजा था। अब कार्रवाई करते हुए कैलिफोर्निया पुलिस ने अनमोल को गिरफ्तार कर लिया है। अनमोल बिश्नोई को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड समेत कुछ हाई-प्रोफाइल अपराधों में आरोपी के रूप में नामित किया गया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए उसकी सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए ईनाम की घोषणा की थी। एन.आई.ए. 2022 में दर्ज 2 मामलों में अनमोल पर आरोपपत्र भी दायर कर चुकी है।

इसके अलावा 14 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। मामले में दायर आरोप पत्र में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को आरोपी के रूप में दिखाया है। इसी मामले में अनमोल के खिलाफ लुकआऊट सर्कुलर जारी किया गया था। लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई दोनों ही एन.सी.पी. नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static