हरियाणा में चुनावों के बीच गैंगवार, गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई को मारी 15 गोली...खून से लाल हुई धरती
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 09:16 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच गैंगवार की घटना आई है। सोनीपत के गांव बरोना में गैंग्सटर रवि मुनिया के भाई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम बृजेश कुमार बताया जा रहा है। वह गैंस्टर रवि मुनिया का भाई है। बताया जा रहा है कि मुनिया बवाना गैंग का शार्प शूटर है।
बतां दें कि अज्ञात हमलावरों ने अचानक बृजेश पर हमला किया और उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बृजेश को बदमाशों ने 15 गोली मारी है। इस हरिकिशन पुत्र बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को गैंगवार से जोड़ का देखा जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस के साथ एसटीएफ सोनीपत और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। घटनास्थल से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Actress दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर एनकाउंटर में ढेर, हरियाणा के इन जिलों से थे आरोपी
