Firing in Rewari: रेवाड़ी में गैंगस्टर रोहित उर्फ कालिया पर हमला, घर में घुसकर बदमाशों ने चलाई गोलियां

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 06:24 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों ने कुख्यात रोहित उर्फ कालिया पर घर में घुसकर हमला कर दिया। स्कूटी पर आए तीन बदमाश गेट खोलकर सीधे कालिया के घर में घुस गए और उस पर चार राउंड फायरिंग की। 

बचने के लिए भागते समय एक गोली उसकी कमर में जा लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल कालिया को पड़ोसियों की मदद से तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस टीमें अस्पताल पहुंच गईं। पूछताछ में कालिया ने पुलिस को बताया कि वह हमलावरों को नहीं पहचानता।
 

बता दें कि छह महीने पहले कालिया को प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस समय पुलिस ने उसका सिर मुंडवाकर स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया था। तीन महीने पहले ही वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था। हमले के समय कालिया अपनी मां राजकुमारी के साथ घर पर मौजूद था। जैसे ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू की, मां चिल्लाने लगीं, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल कालिया को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। कालिया के खिलाफ अब तक 22 मामले दर्ज हैं। हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में वह 12 साल जेल में रह चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static