करनाल से गैंगस्टर सचिन भिवानी का गुर्गा काबू, 5 पिस्तौल, 18 कारतूस और लैपटॉप बरामद (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 02:09 PM (IST)

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले के नमस्ते चौक पर पुलिस ने गैंगस्टर सचिन भिवानी के गुर्गे को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से पांच पिस्तौल व 18 जिंदा रौंद बरामद हुए हैं। पुलिस ने आज दोपहर बाद आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपी कई खुलासे कर सकता है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात साढ़े 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर सचिन की गैंग का सदस्य संदीप उर्फ बब्बल निवासी पटौदी  करनाल में हथियार सप्लाई करने के लिए आया है। इस समय वह करनाल के नमस्ते चौक पर मौजूद है। वहीं पर किसी को हथियार सप्लाई करने वाला है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख संदीप भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी का बैग चेक किया तो उसमें 5 देसी पिस्टल, 18 जिंदा रौंद, जो कि 32 बोर के थे और एक लैपटॉप बरामद हुआ। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static