करनाल में दर्दनाक हादसा, यमुना नहर में गिरा कार सवार दम्पति, पत्नी का शव बरामद...पति लापता

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 08:30 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले में देर रात एक बड़ा हादसा देखने को मिला। यहां कैथल पुल के पास पश्चिमी यमुना नहर में कार गिर गई। इस कार में पति-पत्नी सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही गोताखोरों समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की गई। गोताखोरों ने महिला को नहर से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। लेकिन पति की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से नहर में गिरी कार को बाहर निकाला है। परिवार के लोग भी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें कुछ देर पहले ही हादसे की जानकारी प्राप्त हुई है। परिवार में कोई किसी तरह की परेशानी नहीं थी, न ही कोई और वजह थी। 

PunjabKesari

महिला का शव बरामद, पति की तलाश जारी 

गोताखोर कर्ण ने बताया कि उन्होंने नहर में कार को देखा तो तुरंत बाइक छोड़ वह नहर में कूद गए। कार में महिला को देख उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सीट बेल्ट लगी होने के कारण वह महिला को कार से बाहर नहीं निकाल पाए। वह तुरंत रस्सा लेने के लिए बाहर गए और पुलिस को मामले की सूचना देते हुए अपने अन्य गोताखोर दोस्तों को मदद के लिए बुलाया। सभी ने मिलकर महिला को कार से निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने नहर से कार बरामद कर ली है। एक तरफ का शीशा टूटा हुआ था, जहां महिला बैठी हुई थी। कार में से दो फोन मिले हैं, जो पति-पत्नी के हो सकते हैं। गाड़ी के अंदर चाबी भी लगी हुई थी, फिलहाल जांच का विषय यह है कि कैसे क्या हुआ।

PunjabKesari

जांच में जुटी पुलिस 

वहीं मौके पर पहुंचे करनाल थाना सिविल लाइन इंचार्ज श्रीभगवान ने बताया कि कार में सवार सेक्टर-13 के रहने वाले थे। सूचना मिलने के बाद हम यहां पहुँचे है। कुछ प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं 9:30 बजे के करीब दोनो पति-पत्नी कलंदरी गेट पर देखे गए हैं। उसके बाद हादसा हुआ। ये जांच का विषय है कि अगर 9:30 बजे वहां थे तो यहां नहर पर किस लिए आए थे। उन्होंने का महिला की डेड बॉडी नहर में गाड़ी के अंदर से बरामद कर ली गई है और पति की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static