इनेलो की दोफाड़ होने के जिम्मेवार सांसद दुष्यंत चौटाला: गंगवा

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 04:11 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): इंडियन नेशनल लोकदल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नलवा के विधायक रणबीर गंगवा ने कहा है कि इंडियन नेशनल लोकदल के दोफाड़ होने के लिए हिसार के निवर्तमान सांसद दुष्यंत चौटाला जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी का दोफाड़ होना मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा का नतीजा है। उन्होंने ये भी कहा कि हिसार के सांसद को ये गलतफहमी हो गई है कि हिसार लोकसभा सीट के चुनाव के लिए उनके मुकाबले में कोई नहीं टिक पाएगा। 

गंगवा ने इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर कहा कि इनेलो के दोफाड़ होने के बाद अब वहां काम करने में वो असहज हो गए थे, इसी कारण उन्होंने इनेलो छोड़ दी। अपनी राजनीति की अगली पारी की शुरुआत के लिए भाजपा को चुनने के बारे में उन्होंने बताया कि भाजपा ने हरियाणा में लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरियां दी। पहले की सरकारों में या तो नौकरियों के रेट तय थे या फिर नौकरियां लगवाकर जताया जाता था कि उन्होंने नौकरियां लगवा दी हैं। अब तो योग्यता के आधार पर ही नौकरियां लगती हैं। इसीलिए उन्होंने भाजपा ज्वाइन करने का फैसला लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static