बड़ा हादसा टला: जींद में गैस लीक से मचा हड़कंप, CNG पंप से  गैस भरकर जा रहा था टैंकर

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 04:17 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): हरियाणा के जींद में उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब CNG गैस के सिलेंडरों से भरे टैकर में गैस रिसाव हो गया। कैंटर ड्राइवर ने सड़क के बीच में ही रोक दिया और टेंपरेरी जुगाड़ कर कर गैस रिसाव वाले सिलेंडर की पाइप को जाम कर दिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आसपास लोगों को दूर करवाया। 

PunjabKesari

हुआ यूं कि उचाना के खापड़ गांव का प्रदीप वीरवार सुबह सफीदों के पास जयपुर गांव से टैंकर में CNG सिलेंडरों में ऑनलाइन सीएनजी रीफिल करवाकर चला था। निर्जन गांव के पास अचानक से गैस रिसाव होने की दुर्गंध महसूस हुई तो उसने टैंकर को साइड में रोक लिया और गाड़ी के ऊपर चढ़कर चेक करने लगा। तभी एक सिलेंडर से पाइप निकली हुई थी और इसमें से गैस का रिसाव हो रहा था। तभी आनन-फानन में सिलेंडर के पाइप को टेंपरेरी रूप से बंद किया गया। गैस लीक होने की सूचना से हड़कंप की स्थिति मच गई और सड़क पर खड़े टैंकर से वाहन दूर-दूर खड़े हो गए।

PunjabKesari

 
सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया, क्योंकि अगर सिलेंडर फट जाता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। बाद में उस सिलेंडर के दोनों तरफ से सिलेंडर से गैस सप्लाई रोकी गई और उस सिलेंडर की पाइप को अलग किया गया। काफी देर के बाद टैंकर को बाईपास पर खड़ा करवाया गया है और मैकेनिक को बुलाया गया है। गाड़ी में 50 से ज्यादा सीएनजी सिलेंडर फिट हो रखे थे और आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static