रक्षाबंधन पर सौगात: कैथल बस स्टैंड से निकलेगी 109 बसें, बहनें बस में कर सकेंगी फ्री में यात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 01:32 PM (IST)

कैथल(जयपाल): रक्षाबंधन पर्व को लेकर हरियाणा रोडवेज की ओर से विशेष योजना बनाई गई है। दस अगस्त को दोपहर 12 बजे से बहनों के लिए बसों में मुफ्त सफर शुरू हो जाएगा। रक्षा बंधन के चलते कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं और बूथ पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। कैथल बस स्टैंड महाप्रबंधक अजय गर्ग ने कहा कि 109 बसें कैथल बस स्टैंड से निकलेगी।

उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी बेहतरीन तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए बस स्टैंड परिसर में काम करते नजर आएंगे वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बस स्टैंड परिसर में कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बस स्टैंड पर फ्लाइंग टीम के कर्मचारियों को अलग से तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश का बेहतरीन तरीके से पालन करते हुए हर रूट पर बस चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static