टूरिस्टों के लिए तोहफा: कालका-शिमला ट्रैक पर विस्टाडोम कोच का ट्रायल सफल, गर्मियों में शुरू हो सकती है सेवा

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 09:00 PM (IST)

चंडीगढ़ : कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर विस्टाडोम कोच का ट्रायल सफल रहा। अब गर्मियों की छुट्टियों तक इस सेवा को शुरू करने की तैयारी है। अंबाला मंडल के DRM मनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि यह कोच पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण बनेगा, जिससे हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों का नजारा 360 डिग्री घुमकर लिया जा सकेगा।

मनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि पहले चरण में कोच को कालका से शिमला भेजा गया। दूसरे चरण में शिमला से कालका वापसी के दौरान अलग-अलग तकनीकी मानकों की जांच की गई। जबकि, ट्रायल के दौरान ट्रेन की गति 25 से 28 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई। इस विस्टाडोम कोच में एलईडी लाइटिंग, बड़ी खिड़कियां और घूमने वाली चेयर कार पर्यटकों को एक यादगार अनुभव प्रदान करेंगी। कोच में व्हीलचेयर के साथ प्रवेश और निकासी की सुविधा भी है।

PunjabKesari

DRM ने कहा कि अंबाला रेल मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि, ट्रायल के दौरान विस्टाडोम कोच ने सभी मानकों पर खरा उतरा है। अब चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की मंजूरी का इंतजार है। इसकी मंजूरी मिलेगी तो ही इसे गर्मियों में शुरू किया जाएगा। इस कोच से न केवल पर्यटकों को शानदार अनुभव मिलेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static