जींद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बच्ची की मौत, परिजनों ने पॉवर हाउस के दफ्तर पर जड़ा ताला
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 04:15 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः जींद में पटियाला चौक स्थित श्याम नगर कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बुधवार की देर रात बिजली की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने पर 13 वर्षीय बच्ची गौरवी की मौत हो गई। इसके बाद मृतका के परिजनों ने घटना पर रोष जताते हुए हंगामा किया।
बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट आई मासूम
जानकारी के अनुसार जींद की श्याम नगर कॉलोनी निवासी मोहित 6 महीने से किराये पर रह रहा है। मोहित की पत्नी काजल की बहन दिव्या अपनी 13 साल की बेटी गौरवी के साथ मिलने के लिए आई थी। रात करीब 8 बजे गौरवी खेलते हुए मकान की छत पर चली गई और वहां पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी की सूचना मिलते ही आसपास लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस और बिजली निगम अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। इसके बाद लड़की को बिजली के तार से छुड़वाया गया।
परिजनों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर किया हंगामा
इसके बाद आज बच्ची के परिजन, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने पटियाला चौक स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंचे और घटना पर रोष जाहिर करते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पॉवर हाउस के दफ्तर पर ताला भी जड़ दिया। इसके बाद बिजली बोर्ड के एसडीओ विजय रजोतिया ने कहा कि 5 दिन में लाइन चेंज करने का आश्वासन दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)