छठ पूजा पर दर्दनाक हादसा: पलवल में स्नान के दौरान बच्ची तालाब में डूबी, समिति पर उठे सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 02:12 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : छठ पूजा पर पलवल में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अगवानपुर स्थित पक्के छठ घाट पर पूजा के दौरान 7 वर्षीय रिया, पुत्री संतोष निवासी जवाहर नगर, तालाब में स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को बाहर निकाला और तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, संतोष मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और पलवल में टेंट हाउस का काम करते हैं। हादसे के वक्त उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में एक पत्रकार ने मानवता का परिचय देते हुए बच्ची के प्रारंभिक इलाज की व्यवस्था कराई।

लोगों ने समिति पर जताई नाराजगी

स्थानीय लोगों ने पूर्वांचल जन कल्याण समिति पर नाराजगी जताई है, जो हर वर्ष इस घाट पर आयोजन की जिम्मेदारी लेती है। लोगों का आरोप है कि समिति के पदाधिकारी मौके पर मौजूद होने के बावजूद न तो सहायता के लिए आगे आए और न ही परिवार को किसी तरह की मदद दी।

हादसे से बचा जा सकता था- प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि समय रहते व्यवस्था की जाती तो हादसे से बचा जा सकता था। फिलहाल बच्ची का इलाज अपेक्स हॉस्पिटल, पलवल में चल रहा है और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static