करनाल में लड़की को किया 5 घंटे डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने ढ़ाई लाख का पर्सनल लोन दिलवाकर लूटे एक लाख रूपये

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 10:09 PM (IST)

करनाल : डिजिटल अरेस्ट कर ठग कैसे लोगों को फसांते हैं ये करनाल की रहने वाली नंदिनी से जानिए। करनाल की रहने वाली नंदिनी को 5 घंटे के तक डिजिटल अरेस्ट किए रखा। जिसमें अरेस्ट करने वालों ठगों ने पर्सनल लोन दिलवाकर एक लाख ठग रूपये लिए। नंदिनी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और मीडिया से बातकर लोगों का सचेत रहने को कहा गया।

डिजिटल अरेस्ट हुई नंदिनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे पास बुधवार को एक फोन कॉल आया जिसमें उन्होंने मेरे नम्बर से मनी लांड्रिंग, ह्युमन ट्रैफिकिंग, ड्रग डीलिंग जैसे काम किए जा रहे हैं। जिसमें उन्होनें किसी मोहम्मद जुनैद अख्तर नाम का व्यक्ति का नाम बताया जिसने ये फ्रॉड किया है। जो 500 फेक अकाउंट बनाकर बहुत सी लड़कियों को किटनेप किया है। ये सुनकर मैं डर गई और मैंने भी इस मामले में उन्हें कॉपरेट करने को कहा ताकि किसी का कुछ गलत ना हो।

PunjabKesari

कुछ देर बाद उन्होंने मुझे पैसे मांगने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा आपके अकाउंट से जो पैसे गए हैं हमे कैसे यकीन होगा वो मनी लांड्रिंग के पैसे नही है हमे कैसे पता चलेगा आप मोहम्मद जुनैद अख्तर के साथ नही मिली हुई। आपके सबसे पहले आपके अकाउंट में जितना भी पैसा है वो हमें ट्रांसफर कर दो। हमारी टीम पहले उसकी जांच करेगी कि वो सही हैं या नही।

मेरे एक अकाउंट में सिर्फ 190 रुपये थे, दूसरे अकाउंट से मैने पेमेंट भेजा लेकिन वो सक्सेसफुल नही हुए, फिर उन्होंने मुझे ढाई लाख का पर्सनल लोन दिलवाया और चंद मिनटों में उनके खाते में एक लाख रुपये चले गए। उसके बाद उन्होंने कहा एक लाख रुपये और भी जमा करने को कहा, इतने में मेरी मम्मी आ गई। तब तक मुझे 5 घंटे हो चुके थे। ठगी का पता चलने के बाद मैंने पुलिस को शिकायत दी। और पुलिस से जहा ऐसे ठगों के खिलाफ कार्यवाही की माग की। 

मामले की जानकारी देते हुए करनाल एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा काफी ऐसे मामले समानें आ चुके हैं, जिसमे लोगो से डिजिटल अरेस्ट के नाम से काफी पैसे एठे गए हैं। पिछले महीने में पुलिस ने साइबर क्राइम से ठगी करने वाले दस लोगो को गिरफ्तार किया है, जबकी पिछले 10 महीनों में 26 लोगो को गिरफ्तार किया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static