नर्सिंग हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, GNM का कोर्स कर रही थी मृतका
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 04:05 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ की अग्रसैन मेडिकल यूनिवर्सिटी के नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। छात्रा ने होस्टल की छठी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाई है। पुलिस और एफएसएल की टीम भी घटना की जांच में जुटी हुई है।
चरखी दादरी के गांव की रहने वाली थी छात्रा
मृतक छात्रा चरखी दादरी के गांव की रहने वाली थी और अग्रसैन नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी। मृतका द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। थाना इंचार्ज मनोज ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। होस्टल की दूसरी छात्राओं से भी पुलिस मृतका को लेकर पूछताछ करेगी। फिलहाल पुलिस होस्टल स्टाफ से पूछताछ कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)