स्कूल से लौटते समय छात्रा हुई गायब, पिता ने सरपंच समेत इन लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 08:01 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले के बराड़ा के गांव कम्बासा से 11वीं की एक छात्रा के संदिग्ध हालात में लापता होने का मामला सामने आया है। परिजन बताते हैं कि लड़की सुबह स्कूल के लिए निकली थी लेकिन लौटकर नहीं आई। पिता अंकुश ने स्थानीय थाने में शिकायत दी, तब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर परिवार आज अंबाला एसपी से मिला।

लापता बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। उन्होनें सरपंच प्रतिनिधि ने सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ कर सबूतों को मिटाने का आरोप लगाया है। पिता व चाचा ने 3 संदिग्धों के नाम लिखित रूप में भी दिए हैं। वहीं पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

PunjabKesari

अंबाला एसपी अजीत सिंह शेखावत ने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए CIA टीम-1 को तैनात कर शीघ्र छात्रा की तलाश कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत की शिकायत और CCTV फुटेज के बारे में भी जांच कराई जाएगी तथा जिन पर आरोप हैं, उनकी भी कढ़ाई से जांच होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static