छात्रा आत्महत्या मामला: प्राचार्य की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठी छात्राएं, स्कूल को भी अपग्रेड करने की लगाई गुहार

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 04:02 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): जिले के गांव माजरा श्योराज में 6 दिन पहले राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विषय बदलने के तनाव को लेकर 12वीं की छात्रा आत्महत्या कर ली। इस मामले में आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया,लेकिन स्कूल के प्राचार्य पर कार्रवाई ना होने से नाराज अन्य छात्राएं धरने पर बैठ गई। साथ ही प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड करने की मांग की। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।  

बता दें कि बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा अपना इतिहास का सब्जेक्ट बदलना चाहती थी। क्योंकि उस सब्जेक्ट में उसकी रुचि ही नहीं थी, लेकिन इतिहास का अध्यापक व स्कूल प्राचार्या इस पर सहमत नहीं थे। जिसे लेकर छात्रा ने स्कूल में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व मृतक छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि वह सुसाइड नोट स्कूल के एक अन्य अध्यापक ने गायब कर दिया तो वहीं दूसरी ओर स्कूल प्राचार्य ने आत्महत्या का कारण चिकित्सकों व पुलिस को मृतका को मिर्गी के दौरे आना बताया था।

वहीं स्कूल में पढ़ने वाली पड़ोस के गांव मंढिया की 52 छात्राएं भी दहशत व स्कूल प्राचार्या की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब स्कूल नहीं जा रही है। ग्रामीण व छात्राएं अब प्राचार्य की गिरफ्तारी व मॅढिया के प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड करने की मांग को लेकर धरने पर बैठी है। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि जब तक प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड नहीं किया जाता और स्कूल प्राचार्य को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वह अपनी बेटियों को स्कूल नहीं भेजना चाहते। वहीं दूसरी ओर यह भी मांग की कि जिस अध्यापक ने सुसाइड नोट गायब किया। उसे भी गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने स्कूल अपग्रेड व करने का तो आश्वासन दिया, लेकिन दोषी प्राचार्य की गिरफ्तारी पर कोई ठोस कार्रवाई की बात नहीं की। 

 

    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static