Haryana: रोहतक में मिला कंकाल... 42 दिन से गायब था युवत, मौके से पुलिस ने जो देखा उड़े होश
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 08:28 AM (IST)

जुलाना(विजेन्दर): हरियाणा के जींद के गांव करेला से 14 अगस्त को लापता हुए सुमित का शव 42 दिन बाद रोहतक जिले के गांव समरगोपालपुर के पास मिला है। पुलिस को सुमित का कंकाल मिला है।
जानकारी के अनुसार सुमित जिस फैक्टरी में काम करता था। उस फैक्टरी में एक महिला भी काम करती थी।
इस महिला ने ही सुमित को पीजीआई रोहतक में बुलाया था। उस दौरान वहां पर मोनू भी आया था। दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद मोनू समरगोपालपुर स्थित फैक्टरी के पीछे झाड़ियों में शराब पी रहा था। वहां पर सुमित भी पहुंच गया दोनों में विवाद बढ़ गया। इस दौरान मोनू ने सुमित की गला दबाकर हत्या कर दी।
सुमित की भाभी भी उसी फैक्टरी में काम करती थी। जिस महिला को लेकर विवाद हुआ वह उसकी भी जानकार थी। अब पुलिस ने मोनू की निशानदेही पर पुलिस को सुमित का कंकाल बरामद किया है। कंकाल के पास सुमित का बैग व कपड़े भी मिले हैं। जुलाना थाना प्रभारी ने बताया कि सुमित के साथ आरोपी मोनू की पहली बार मुलाकात हुई थी। इस दौरान उसने किसी बात को लेकर हुए विवाद में गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी से फिलहाल पूछताछ कर रही है।