सफाई कर्मियों की हड़ताल के दौरान आमजन दें सफाई व्यवस्था में सहयोग : जैन

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 01:26 PM (IST)

चरखी दादरी:  नगर परिषद् सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते शहर के बाजारों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जहां नजर पड़ती है वहीं पर कचरा दिखाई दे रहा है। जिससे लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। हरियाणा में जब से सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की है। तब से जगह-जगह कूड़े के बड़े ढ़ेर लग गए है। जिससे लोगों के मन में डर पैदा होने लगा है कि कहीं वह बीमार न पड़ जाए।

वहीं सफाई को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने इस विषय में आमजन का सहयोग मांगा है। चरखी दादरी में मीडिया से बात करने के दौरान सीएम खट्टर के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि यह तो सब लोग जानते है कि सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है।

जिसकी वजह से सभी जगह गंदगी फैल रही है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह अपने घरों का कूड़ा इक्टठा करके डंपिंग जोन में डाले। साथ ही कहा कि जैसे ही सीएम विदेश दौरे से वापस आते है। सफाई कर्मियों की परेशानी के बारे में बात की जाएगी और इसका हल निकाला जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static