जन सुविधओं का अभाव!, हर महीने 20 लाख का पानी खरीद रहे सोयायटी वासी, SDM को बताई समस्या

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 05:54 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : सोहना के गुरुग्राम मार्ग पर धुनेला गांव के समीप ग्लोबल हाइट्स सोयायटी में जन सुविधओं का अभाव है। इसको लेकर ग्लोबल हाइट्स अपार्टमेंट ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को बिल्डर द्वारा सोसाइटी में सुविधाएं नहीं दिए जाने बारे एक शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि सोसाइटी के अंदर रहने वाले करीब 5 हजार परिवारों के लिए बिल्डर द्वारा ना तो पानी की व्यवस्था की गई है और ना ही सीवरेज निकासी की व्यवस्था है।

बरसात के समय मे सीवरेज नाला ओवरफ्लो हो जाता है और मल मूत्रो वाला बदबूदार पानी सोसाइटी के अंदर भर जाता है, जिससे नई-नई बीमारियां जन्म ले रही है। सोयायटी वासी करीब 4 सालों से एक महीने के अंदर 20 लाख रुपये का पानी टैंकरों से मंगवा कर कर्जदार हो गए है, जबकि नियम के अनुसार जब तक हुड्डा या जेमडीए पानी और सीवरेज की व्यवस्था नहीं करती है, तब तक बिल्डर को सारी सुविधाओं का इंतजाम करना होता है, लेकिन बिल्डर कुछ भी करने को तैयार नही है। इसके चलते सोसयटी में रहने वाले लोगों की जिंदगी नरक बनकर रह गई है, जिनका जीना दूभर हो गया है। इसको लेकर सोसयटी वासियों ने एसडीएम से मुलाकात की और अपनी समस्या बताई।

सोहाना SDM संजीव कुमार ने कहा कि ग्लोबल हाइट्स अपार्टमेंट ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन ने पानी और सीवरेज की समस्या बताई है। इसको लेकर एक कमेटी को गठन किया है। उन्होंने कहा कि सोसायटी वासियों के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के लिए सोमवार को एक बैठक बुलाई है, ताकि सोसायटी वासियों की समस्या का समाधान किया जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static