सर्विस रोड पर कब्जा कर बना दी थी दुकानें, GMDA ने की धराशाही
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:28 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-69 में सर्विस रोड पर कब्जा कर दुकान बनाए जाने का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों द्वारा न केवल कार रिपेयरिंग के गैराज बना दिए गए बल्कि कुछ दुकानें बनाकर उनमें काम किया जा रहा था। इसकी भनक जब गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण और नगर निगम को लगी तो एक संयुक्त टीम बनाकर मौके पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने भारी पुलिसबल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से इन दुकानों को तोड़ कर सर्विस रोड को खाली कराया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
तोड़फोड़ कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर लगाए गए नोडल अधिकारी आर एस बाठ की मानें तो कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर कर सर्विस रोड पर ही दुकानें बना दी गई थी जिसे आज धराशाही कर दिया गया। वहीं, उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि एक बार फिर अवैध कॉलोनियां विकसित होने लगी हैं। सोहना, भोंडसी एरिया में लोगों को इन अवैध कॉलोनियों के मक्कड़जाल में फंसाया जा रहा है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल नोडल अधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि उनका गुड़गांव को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान यहां रुकने वाला नहीं है। जिन स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है उन स्थानों पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं, उन स्थानों को भी आईडेंटीफाई किया जा रहा है जहां अतिक्रमण किया जा रहा है। ऐसे स्थानों पर भी तोड़फोड़ अभियान चलाया जा रहा है।