बाइक धीरे चलाने की नसीहत दी तो युवक ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 04:51 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बाइक धीरे चलाने की नसीहत देना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग के सिर पर लोहे की रॉड मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को काबू कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 29 जून को सेक्टर-9ए थाना पुलिस को सिविल अस्पताल से एक व्यक्ति के सिर पर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। दिल्ली सफदरजंग अस्पताल पहुंची पुलिस को डॉक्टरों ने बताया कि घायल अभी बयान देने की हालत में नहीं है। यहां मिले घायल अशोक (67) के बेटे ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि वह अंबेडकर नगर गली नंबर 2 में रहते हैं। 29 जून को उनके पिता खाना खाकर टहलने के लिए गली में निकले थे।
इस दौरान एक युवक बाइक पर तेजी से निकला जिसे उनके पिता ने बाइक धीरे चलाने की नसीहत दी। इसको लेकर उनके पिता और युवक के बीच बहस हो गई। इस पर बाइक सवार ने एक लोहे की रॉड से उसके पिता के सिर पर वार कर दिया और मौके से भाग गया। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 12 जुलाई को इलाज के दौरान अशोक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस पर पुलिसने मामले में हत्या की धाराएं जोड़ दी गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मूल रूप से बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले फिरोज अहमद (25) को काबू कर लिया गया।
आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने पूरी वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।