कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम, कई टीमों ने लहराया परचम
punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 02:53 PM (IST)

गोहाना(सुनील): शहर के खानपुर गांव में स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में चल रही नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी में चैंपियनशिप के तीसरे मुकाबले में चौधरी रणबीर सिंह विवि की टीम ने अमृतसर को 40-23 से हराकर परचम लहराया। वहीं दूसरे मैच में हिमांचल प्रदेश विवि शिमला ने चौधरी देवी लाल विवि सिरसा को 34-23 से हराया है। तीसरे मैच में कुरुक्षेत्र विवि ने पंजाबी विवि पटियाला को 63-36 से हराया है। वहीं चौथे मैच में महर्षि दयानन्द विवि रोहतक ने भगत सिंह महिला विवि को 35-30 से हराया है।
बता दें कि खानपुर गांव में चल रहे कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। इसमें राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। हर दिन जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। साथ ही इस खेल को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी लग रही है। इस अवसर पर महिला विवि के कुलपति ने प्रो सुदेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल को पूरे भावना के साथ खेले। यह बहुत ही प्रेरणादायक होती है। उन्होंने कहा कि खेल में बेटियां अपनी ताकत दिखा रही है। बल को उपयोग अनुशासन के साथ सही दिशा में प्रयोग करना चाहिए। साथ ही सकारात्मक दिशा के साथ आगे बढ़े,जिससे आप की जीत पक्की होगी। इस मौके पर महिला विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ योगेश चन्दर ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 43 विवि की महिला टीम भाग ले रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड ,हिमाचल प्रदेश , जम्मू एंड कश्मीर,पंजाब व दिल्ली की टीमें शामिल है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)