गोहाना में दुकान की छत पर सो रहे व्यक्ति की गिरने से मौत, परिजनों ने जताया हत्या का शक

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:57 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : सोनीपत जिले के गोहाना-सोनीपत रोड पर स्थित गांव बड़ौदा के पास एक कन्फेक्शनरी की दुकान की छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामप्रसाद के रूप में हुई है, जो गांव बड़ौदा का ही रहने वाला था। बताया जा रहा है कि रामप्रसाद दुकान की छत पर सो रहा था, और देर रात किसी समय वह नीचे गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रामप्रसाद के परिजनों ने जताया मौत पर संदेह 

रामप्रसाद के परिजनों ने उसकी मौत पर संदेह जताया है। मृतक के भाई का कहना है कि रामप्रसाद पहले ड्राइवरी का काम करता था और करीब 15 दिन पहले ही गांव के पास किराए पर एक दुकान लेकर कन्फेक्शनरी का काम शुरू किया था। वह प्रतिदिन देर रात दुकान की छत पर सोता था। परिजनों का आरोप है कि यह केवल हादसा नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज करवाई है। मृतक रामप्रसाद चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो बेटे और एक बेटी हैं।

सभी पहलुओं पर जांच की जा रहीः थाना प्रभारी

मामले की जांच कर रहे सदर थाना प्रभारी एसएचओ लाल सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि बड़ौदा फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति की दुकान की छत से गिरकर मौत हो गई है। मौके पर जाकर जांच की गई और मृतक की पहचान रामप्रसाद के रूप में हुई। शुरुआती जांच में मौत का कारण छत से गिरना प्रतीत हो रहा है, लेकिन स्पष्ट कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static