Gohana News: ड्रेन के पास मिला 28 वर्षीय अज्ञात युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 12:31 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना के गांव महमूदपुर के नजदीक नेशनल ग्रीन हाईवे के नीचे से गुजर रही ड्रेन के किनारे उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां एक 28 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ। शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती ने जींस और टॉप पहन रखी थी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर गोहाना सदर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। आशंका जताई जा रही है कि युवती को हाईवे से नीचे फेंका गया हो सकता है, हालांकि मौत के असली कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल, गोहाना भिजवा दिया गया है। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में युवती की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

मामले की जांच कर रहे सदर थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर किसी प्रकार के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन हत्या या आत्महत्या के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक स्थिति साफ हो सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static