गोहाना की लाडलियों ने PM Modi की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, विशेष राखी देख खुश हुए प्रधानमंत्री
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 01:19 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): रक्षाबंधन का पावन पर्व बुधवार देश में बड़े धूमधाम से मनाया गया। मगर यह खास तब रहा है जब पीएम ने देश के अलग अलग स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से राखी बंधवाई। वहीं हरियाणा के छोटे से शहर गोहाना की गीता विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल की चार छात्राओं को पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधने का निमंत्रण मिला था। पीएमओ ऑफिस से निमंत्रण मिलने के बाद कल चारों छात्राएं अपनी एक टीचर के साथ पीएमओ पहुंची। इन छात्राओं ने अपने हाथों से राखियां बनाई थी। पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक स्पेशल राखी भी बनाई हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधी और वह स्पेशल राखी भेंट स्वरूप भी दी। इन चारों छात्राओं के नाम राधिका, कशिश, पूर्वा और जिया है। सभी चारों छात्राएं पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांध वापिस स्कूल लौटने पर बहुत खुश खुश हैं।
चारों छात्राओं ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधने पर बहुत खुश हैं। हम वहां पर गए तो थोड़ा घबराए हुए थे कि पीएम से मिलने को लेकर क्या होगा। मगर जब वे आए तो ऐसा लगा ही नहीं की वे प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री आए और सब से प्यार से बाते करने लगे तो हमें लगा कि यह तो हमारे परिवार के सदस्य हैं। वहीं देश भर से पचास के लगभग बच्चे आए हुए थे। हम भाग्यशाली हैं कि पीएम से मिलने का मौका मिला। बच्चों ने बताया कि हम प्रधानमंत्री के लिए राखी बना कर ले गए थे। उनको वह रखी बहुत पसंद आई। उन्होंने पूछा भी क्या आपने यह बनाई है। उस राखी की तारीफ भी की। हमें प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
वहीं स्कूल टीचर और प्रिंसिपल ने भी बताया कि हमारे स्कूल की तरफ से चार छात्राओं और एक टीचर को पीएमओ राखी बांधने भेजना गया था। पूरे हरियाणा में से हमारे स्कूल की चार छात्राओं और एक टीचर के नाम से राखी बांधने को लेकर निमंत्रण मिला था। हम सभी बहुत खुश हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)