गोहाना की सोनम मलिक ने उज्बेकिस्तान में 62 किलो भार में जीता ब्रॉन्ज मेडल, गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 12:22 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : उज्बेकिस्तान के अस्ताना में 9 से 14 अप्रैल तक हुई एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की महिला कुश्ती पहलवान अंतिम पंघाल (53 किग्रा) ने रजत पदक जीता, जबकि अंशु मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), मनीषा (65 किग्रा) और रीतिका (72 किग्रा) ने ब्रॉन्ज पर जीता है। गोहाना के मदीना गांव की रहने वाली सोनम मलिक का 62 किलो भार में पहला सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में  इंटरनेशनल मेडल है। मेडल जीतने के बाद सोनम अपने गांव मदीना पहुंची। जहां इनकी एकेडमी में इनका जोरदार स्वागत किया गया।  

सोनम ने कहा उज्बेकिस्तान के अस्ताना में 9 से 14 अप्रैल तक हुई  एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में उसका ब्रॉन्ज मेडल आया है। यह उसका सीनियर कैटगरी में पहला इंटरनेशनल मेडल है। आगे वह और मेनहत से तैयारी कर ओलंपिक में मेडल जीतने की कोशिश करेगी। उसका सपना है कि वह ओलंपिक में मेडल जीत कर लाए। सोनम की इस कामयाबी से कोच और पिता काफी खुश हैं। 

वहीं सोनम के पिता राज मलिक और कोच अजमेर मलिक ने कहा कि सोनम का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। उसने पहली बार सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल जीता है। यह आगे ओलंपिक मेडल के लिए मेहनत करेगी। सोनम को चोट लगी थी मगर यह छोटी चोटों को नहीं देखती। सोनम के कारण एकेडमी के बच्चों को प्रेरणा मिलती है कि वे सोनम की तरह मेडल जीत कर लाएं। हमें बहुत खुशी हो रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static