Haryana: धनतेरस पर 1 हजार करोड़ से ज्यादा सोने-चांदी का व्यापार, इन जिलों में बिके सबसे ज्यादा आभूषण

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 07:02 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः देशभर में कल धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है।  । इस बार सराफा बाजार में सोना-चांदी में भारी उछाल का असर आभूषणों के दुकानों पर दिखने लगा हैं। बाजार में सोने के दाम में उछाल होने के चलते भारी आभूषणों की जगह हल्के आभूषणों की मांग ज्यादा हैं। हरियाणा में धनतेरस पर सराफा बाजार में एक हजार करोड़ रुपये का व्यापार अनुमानित है। राज्य के सराफा व्यापारी मंगलवार और बुधवार दो दिन तक धनतेरस मानकर व्यापार कर रहे है।


हरियाणा अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के मुताबिक इस धनतेरस पर सोने-चांदी की बिक्री कम होनी तय है, हालांकि आभूषणों के दाम और कारीगरी बढ़ने की वजह से कुल व्यापार की कीमत में उछाल स्वाभाविक हैं। अनुमानित एक हजार करोड़ के व्यापार में 60 फीसदी सोना और 40 फीसदी चांदी की बिक्री होनी मानी जा रही है। सराफा बाजार में सबसे ज्यादा सोने के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और चांदी के सिक्कों की मांग हैं।




हरियाणा अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा के मुताबिक राज्य के सात जिलों में सबसे ज्यादा सोने के आभूषणों की बिक्री होती है। इसमें गुरुग्राम, अंबाला, पानीपत, हिसार, सिरसा, फरीदाबाद और भिवानी हैं। वहीं, मेवात, झज्जर, नारनौल और महेंद्रगढ़ जिलों में चांदी की बिक्री ज्यादा होती हैं। हरियाणा अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने बताया कि होलमार्क के कारण ग्राहक में सोने और सुनार पर भरोसा और भी पक्का हुआ है। ग्राहकों को आभूषणों पर ज्यादा से ज्यादा छूट मिलने के प्रलोभन से बचना चाहिए। जहां ज्यादा छूट वहां ज्यादा लूट होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static