गोल्डन गर्ल मनु भाकर फिर छाई, 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते 3 स्वर्ण पदक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 11:24 AM (IST)

झज्जर : झज्जर जिले के गोरिया गांव की शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर ने भोपाल में आयोजित 65 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतकर कामयाबी हासिल की है। जिससे गांव में जश्न का माहौल है।
बता दें कि मनु अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में रहती हैं। उनका जन्म 18 फरवरी 2002 में झज्जर जिले के गांव गोरिया में हुआ था। मनु ने यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरिया से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है। वह दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से स्नातक कर रही है। उनके पिता रामकिशन भाकर इंजीनियर हैं। मां सुमेधा भाकर फरीदाबाद में उनके साथ रहकर बेटी की देखभाल कर रही हैं। मनु भाकर ने बताया कि 2023 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एशियन चैंपियनशिप में सबसे अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त करना उनका एकमात्र लक्ष्य है। वह शूटिंग के साथ-साथ योग और मेडिटेशन भी करती हैं। फिलहाल अभी मनु तुगलकाबाद में डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रही है। उनका सपना एशियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है जबकि परिजन उसे पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित होने का सपना संजोय हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)