धर्मनगरी में मनाया गया सुशासन दिवस, अटल बिहारी वाजपेयी को किया गया नमन
punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 04:36 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सुशासन दिवस मनाया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही मदन मोहन मालवीय के जयंती पर उन्हें भी नमन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री पूर्व सांसद प्रोफेसर कैलाशो सैनी ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेई अनुशासन सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे। पोखरण परमाणु परीक्षण करके पूरी दुनिया में भारत की धाक कायम की थी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ प्रशासनिक अमला चलता है। जिसे सही मायने में सुशासन दिवस कहा जा सकता है। इस मौके पर खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी सुशासन दिवस के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस की घोषणा की है। इसके लिए वह शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुभाष सुधा भी शरीक हुए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)