गुड गवर्नेंस डे: प्रत्येक जिलों के चीफ गेस्ट्स की लिस्ट जारी, यहां देखें
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 04:40 PM (IST)

डेस्क: 25 दिसम्बर यानि कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर पूरे देश में गुड गवर्नेंस डे (सुशासन दिवस) मनाया जाता है। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में भी सुशासन दिवस मनाना सुनिश्चित किया है व प्रत्येक जिलों में होने वाले इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट भी आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें मंत्री, विधायक व अधिकारी शामिल हैं। सुशासन दिवस का सीधा प्रसारण www.webcast.gov.in/haryana फ़ोन व इंटर्नेट पर भी देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा सुशासन दिवस के रुप मनाने की घोषणा की गई है। असल में 25 दिसम्बर, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस है जो उन्हें हमेशा के लिये आदर और सम्मान देने के लिये सुशासन दिवस के रुप में घोषित किया गया है। भारत सरकार द्वारा यह घोषित किया गया है कि 25 दिसम्बर (सुशासन दिवस) को पूरे दिन काम किया जाएगा।