हरियाणा में दिव्यांगों के लिए Good news, बस अड्डों पर मिलेगी ये खास सुविधा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 11:23 AM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने दिव्यांगों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बीते दिन मंगलवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए हैं कि हरियाणा के सभी बस स्टैंड पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े।
रोडवेज बेड़े से हटेगी खटारा बसें
अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में संचालित हो रही सभी बसों का गहन निरीक्षण किया जाए, जो बसें खराब अवस्था में पहुंच चुकी है। उन्हें बेड़े से हटा दिया जाए। खटारा या खराब बसों को रोडवेज के बेडे से हटाया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)