Haryana CET Exam की महिला उम्मीदवारों के लिए GOOD News, मिलेगी ये खास सौगात
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 03:50 PM (IST)

Haryana CET Exam: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) आयोजित किया जाएगा। इस बार परीक्षा के लिए 13.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि परीक्षा में शामिल महिला उम्मीदवारों को यदि उन्हें एक जिले से दूसरे जिले में परीक्षा देने के लिए यात्रा करनी पड़ेगी, तो उन्हें ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसका मतलब है कि महिला उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए मुफ्त या सुलभ परिवहन की व्यवस्था होगी।
CET परीक्षा 26 और 27 जुलाई को चार शिफ्टों में संपन्न होगी। राज्य के विभिन्न जिलों में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और राज्य सरकार परीक्षा को नकल मुक्त और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए हर संभव तैयारी कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)