हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News! अब ऐसे भी कमा सकेंगे पैसे
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 03:42 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे वे अपनी नौकरी के साथ-साथ सोशल मीडिया से भी पैसे छाप सकते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि के जरिए कंटेंट बनाकर सालाना 8,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, कर्मचारी कला या वैज्ञानिक विषयों से संबंधित कंटेंट बना सकते हैं। इसका मतलब यह है कि वे अपनी रचनात्मकता और विज्ञान से जुड़े विषयों पर वीडियो या पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया के जरिए कमाई कर सकते हैं।
हरियाणा सरकार का कहना है कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय रह सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं। लेकिन यदि कोई कर्मचारी अपनी नौकरी के दौरान अर्जित ज्ञान को कंटेंट बनाने में उपयोग नहीं करता, तो वह अपनी पूरी कमाई खुद रख सकता है।
ड्यूटी पर नहीं करेंगे फोन Use
हालांकि, सरकारी नीतियों या आंतरिक मामलों से जुड़ी किसी भी सामग्री को पोस्ट करने पर सख्त रोक रहेगी। सरकार ने स्पष्ट किया कि सरकारी कर्मचारी सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं, बशर्ते कि वे अपनी ड्यूटी के बाद इसे करें और इसमें सरकारी सेवा के दौरान अर्जित ज्ञान का उपयोग न हो।