Good News! हरियाणा में अब मरीजों के इलाज में नहीं होगी देरी, प्रदेश को मिले 533 नए डॉक्टर
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 02:32 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में जिसका काफी समय से इंतजार था अब वो दिन आ गया। सरकार ने प्रदेश में 533 नए डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है। इन सभी को रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी गई है, जिससे राज्य के स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से चली आ रही चिकित्सकों की कमी को दूर किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की ओर से प्रदेश में नव चयनित सभी 533 मैडीकल अफसरों की अस्पतालों में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उनकी ओर से सभी डाक्टरों को तुरंत प्रभाव से ज्वाइनिंग के आदेश दिए गए हैं।
इस नियुक्ति में ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों का खास ख्याल रखा गया है जहां पर लंबे समय से डाक्टरों की कमी बनी हुई थी। विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष की ओर से डाक्टरों की कमी का मामला कई बार उठाया गया था जिस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जल्द डाक्टरों की नियुक्ति का भरोसा दिया था ।