ITI कर रहे युवाओं के लिए हरियाणा सरकार का तोहफा, परिवार वालों के लिए भी गुड न्यूज

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 03:38 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): ITI कर रहे युवाओं के लिए भाजपा सरकार शानदार तोहफा दे रही है। आईटीआई में जिन छात्रों को मासिक स्कॉलरशिप मिलती है, उसे हरियाणा सरकार ने बढ़ाकर चार गुना कर दिया है। इतना ही नहीं, इस छात्रवृत्ति को पाने वाले योग्य छात्रों के परिवार की आय सीमा भी सरकार ने ढाई गुना बढ़ा दी है। इससे आईटीआई में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को बड़ा फायदा मिलेगा। हरियाणा सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षणाधीन सामान्य श्रेणी और पिछड़ी श्रेणियों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति 45 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह कर दी है।

इन लाभपात्रों के पारिवारिक आय सीमा भी एक लाख रुपए से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए प्रतिवर्ष की गई है। इस संबंध में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा सभी आईटीआई को एक परिपत्र जारी कर दिया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static