हरियाणा रोडवेज के परिचालकों और इंस्पेक्टरों के लिए खुशखबरी, जल्द पूरी होगी प्रमोशन प्रोसेस
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 03:15 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा रोडवेज में कार्यरत परिचालकों और इंस्पेक्टरों के लिए गुड न्यूज आई है। बताया जा रहा है कि 17 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए जल्द ही पदोन्नति प्रक्रिया पूरी होने वाली है। हरियाणा रोडवेज मुख्यालय ने साल 2008 से कार्यरत 1357 परिचालकों को वरिष्ठता सूची में शामिल किया है, उन्हें जल्द ही सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिलने की संभावना है।
बता दें कि यह सूची चार साल बाद हरियाणा रोडवेज मुख्यालय ने राज्यभर के 1357 परिचालकों के प्रमोशन के लिए जारी कर दी है। यह सूची सभी जिलों के महाप्रबंधकों को भेजी जा चुकी है।
इन कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन
- परिचालकों को पदोन्नति देकर सब इंस्पेक्टर बनाया जाएगा।
- इंस्पेक्टरों को चीफ इंस्पेक्टर (CI) के पद पर पदोन्नति मिलेगी।
- HKRN (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) के तहत नई भर्तियों के बाद पदोन्नति प्रक्रिया को तेज किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)