सोनीपत से बिजनौर जाने वाले यात्रियों के लिए Good News,  रोडवेज ने उठाया ये कदम... मिलेगी राहत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 04:49 PM (IST)

सोनीपत: यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रोडवेज अधिकारियों ने सोनीपत से बिजनौर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की योजना तैयार की है। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए इस रूट पर ट्रायल शुरू कर दिया गया है।

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल सफल रहने पर बिजनौर के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।सोनीपत रोडवेज डिपो में नई बसें पहुंचने के बाद से विभाग नए रूट तैयार कर रहा है। इससे सोनीपत से यात्रियों को विभिन्न रूटों पर जाने के लिए सीधी बस सेवा दी जा सके। इसके लिए सोनीपत डिपो से पहले राजस्थान के अलवतिक बस सेवा शुरू करने के लिए ट्रायल शुरू किया गया था, अब उत्तर प्रदेश के बिजनौर रूट शुरू करने के लिए ट्रायल शुरू किया गया है। मेरठ के साथ ही बागपत के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।

 
सोनीपत बस डिपो से बिजनौर के लिए सीधी सब सेवा शुरू होने से यात्रियों को फायदा मिलेगा। बस सोनीपत डिपो से चलकर मेरठ होते हुए बिजनौर जाएगी। सोनीपत से मेरठ जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। ऐसे में बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static