युवकों के इस वीडियो ने करवा दिया गिरफ्तार, वायरल होने पर घर से उठा ले गई पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 08:47 AM (IST)

गोहाना (सुनील): गोहाना के सेक्टर सात की मार्केट में कल कुछ युवक एक ट्रैक्टर पर स्टंट कर रहे थे इसी को लेकर आम दुकानदारों में भय का माहौल पैदा किया। किसी ने उनके इस टैक्टर पर स्टंट का वीडियो भी बनाया जो वायरल हो गया। उधर पुलिस के जब संज्ञान में यह मामला पहुंचा तो पुलिस ने कल उन्हें ट्रेक्टर सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। 

ट्रैक्टर का मालिक युवक गांव गंगेसर का रहने वाला है जबकि दो युवक गोहाना शहर के रहने वाले है। सिटी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि एक दिन पहले तीन युवक ट्रैक्टर पर स्टंट कर रहे थे इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार युवकों में ट्रैक्टर वाला अमन जो गांव गंगेसर का रहने वाला है एक युवक साहिल चोपड़ा कॉलोनी गोहाना एक अंकुश है जो गोहाना शहर का ही रहने वाला है।  युवक सात की मार्केट में ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे थे इनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने बताया कि वे स्टंट नहीं कर रहे बल्कि ट्रैक्टर का स्टेयरिंग का काम करवाया था उसी को चेक कर रहे थे। अभी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static