सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 09:10 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को राज्य के सेवानिवृत्त शिक्षकों के माध्यम से भरा जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने पूर्व में जारी पत्र को वापिस ले लिया है। शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग ने सुगम शिक्षा के अन्तर्गत सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं लेने हेतु जल्दी ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

इसके लिए हरियाणा राज्य के राजकीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों के अतिरिक्त अब हरियाणा राज्य के राजकीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त अतिथि शिक्षकों (Retired Guest Teachers) तथा हरियाणा राज्य के प्राइवेट मान्यता प्राप्त एडिड स्कूलों से सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static