हरियाणा के अग्निवीरों के लिए Good News, रुड़की रेलवे स्टेशन पर इन 8 जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 09:01 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : रुड़की में भारतीय सेना अग्निवीर में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti) प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर भारतीय रेलवे ने अच्छा फैसला लिया है जिसमें अग्निवीरों को बड़ी राहत मिली है। 

भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला 

बता दें कि रेलवे ने यमुनानगर, अंबाला व सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 8 जोड़ी यानि कुल 16 अप व डाउन लाइन पर चलने वाली ट्रेनों का ठहराव रूड़की रेलवे स्टेशन पर करने का निर्णय लिया है। रूड़की में इंडियन आर्मी का केंट स्टेशन है। यहां पर भारतीय सेना के द्वारा अग्निवीर के तहत प्रक्रिया होगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी रहेगी। ऐसे में ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे ने अंबाला, यमुनानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली व अमृतसर और जम्मू से आने वाले 16 ट्रेनों यानि 8 जोड़ी ट्रेनों का रुड़की स्टेशन पर अस्थाई ठहराव किया है। 

जानें किन-किन ट्रेनों का होगा ठहराव 

इनमें जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, बेगमपुरा, मोरध्वज एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस, गुरुमुखी एक्सप्रेस और अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static