Good News: हरियाणा के इन गांवों में 60 साल बाद पहुंची रोडवेज बस, जानिए इसका टाइमटेबल

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:09 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नारनौल रोडवेज डिपो से देवास, चितलांग, मेघनवास और बुचौली होते हुए महेंद्रगढ़ के लिए नई रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। लंबे समय से इस बस सेवा को बहाल करने की सरकार मांग कर रहे थे। इसके बाद बस सेवा बहाल होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए ड्राइवर और कंडक्टर का फूल मालाओं से स्वागत किया। बताया जा रहा है कि इन चारों गांवों में 1966 के बाद पहली बार इस रूट पर बस चलते हुए देखी गई है।

हजारों ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

नई बस सेवा शुरू होने से इन चारों गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। इस रूट पर बस संचालन के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे।

बस का समय 

  • सुबह 08:50 बजे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रवाना
  • विभिन्न गांवों से होकर 10:45 बजे महेंद्रगढ़ वापसी
  • इसके बाद बस नारनौल के लिए जाएगी
  • 12:50 बजे यह बस फिर देवास, चितलांग, मेघनवास और बुचौली के लिए चलेगी

विधायक कंवर सिंह यादव का प्रयास सफल

जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री एवं विधायक रामबिलास शर्मा अपनी ससुराल देवास के लिए बस सेवा शुरू नहीं करा सके थे। इसी तरह पूर्व विधायक व संसदीय सचिव राव दानसिंह भी इस रूट पर बस सेवा नहीं दिला पाए। लेकिन अब बीजेपी विधायक कंवर सिंह यादव के प्रयासों से यह सेवा शुरू हो सकी है, जिससे हजारों लोगों की यात्रा आसान हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static