खुशखबरी : आंगनबाड़ी में जल्द होंगी बम्पर भर्तियां, विभाग ने भेजा प्रस्ताव
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 05:19 PM (IST)

चंडीगढ़ : प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं के खाली पदों पर भर्ती जल्द होगी। विभाग ने इसके लिए CMO को प्रस्ताव भेजा है। हरियाणा में करीब 50 हजार पदों में 7 हजार पद खाली हैं। प्रस्ताव कई बार भिजवाने के बाद किसी ना किसी कारण यह रुका हुआ है। लेकिन इस बार इस पर प्रक्रिया तेज की जा रही है। बता दें कि फिलहाल राज्य में सहायिका के 4439 और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2549 पद खाली हैं। इसके लिए विधानसभा में भी सवाल किया गया था। अब प्रदेश सरकार ने यह पद भरने की योजना बनाई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)