आंदोलनकारी किसानों के लिए 2 हजार लीटर दूध, राशन सामग्री लेकर रवाना गोरखपुरवासी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 09:01 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): किसान आंदोलन को शुरु हुए आज एक सप्ताह होने वाला है। आंदोलनकारी किसान दिल्ली के बार्डर पर डेरा जमाए हुए हैं। आंदोलनकारी किसानों की मदद के लिए अब प्रदेश के किसानों के हाथ आगे आने लगे हैं। जिले के गांव गोरखपुर से दर्जनों किसान आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। करीब आधा दर्जन गाडिय़ों में सवार किसान अपने साथ 2 हजार लीटर दूध, राशन सामग्री के साथ-साथ खाना बनाने के लिए लकड़ी भी लेकर दिल्ली रवाना हुए। 

गोरखपुर से दिल्ली रवाना हुए किसानों का कहना है कि आज किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है और किसान होने के नाते उनका भी फर्ज बनता है कि जितनी हो सके मदद की जाए। इसलिए गांव से आज 2 हजार लीटर दूध, राशन पानी और लकडिय़ों लेकर दिल्ली के लिए जा रहे हैं और अगर और भी जरूरत होगी तो इलाके के किसान उसे भी पूरा करने का प्रयास करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static