सरकार का फास्टैग फार्मूला फेल : टोल पर पहले दिन ही लगी गाडिय़ों की लंबी कतार

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 12:42 PM (IST)

इसराना (बलराज) : सरकार द्वारा टोल प्लाजा पर वाहनों पर फास्टैग लागू करने की अंतिम तिथि होने से टोल प्लाजा पर गाडिय़ों की लंबी कतार देखने को मिली। पानीपत-रोहतक नैशनल हाईवे पर डाहर गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग वाले वाहनों की लम्बी कतार लग गई। हालांकि सरकार ने बिना फास्टैग वाले वाहनों को एक महीने की और राहत दे दी है। इस बार फास्टैग लागू करने की समय-सीमा तो नहीं बढ़ाई गई है।

परंतु बिना फास्टैग वाले वाहनों को टोल प्लाजा पर हाइब्रिड लेन बढ़ाए जाने की अनुमति दी गई है। सरकार ने एन.एच.ए.आई. को ऐसा करने की सुविधा सिर्फ एक महीने के लिए दी है मगर सरकार का यह फार्मूला पहले दिन ही फेल नजर आया। डाहर गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर गाडिय़ों की लंबी कतार देखने को मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static