भाजपा छोड़ने के 13 दिन बाद मनोज वाधवा के घर ईडी की दस्तक, लंबी पूछताछ के बाद थमाया नोटिस
punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 06:07 PM (IST)

करनालः हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। इस बीच एक बार फिर ईडी की टीम ने पूर्व भाजपा नेता मनोज वाधवा के घर पर दस्तक दी है। बता दें कि 13 दिन पहले मनोज वाधवा ने भाजपा से त्याग पत्र दिया था। मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 32 स्थित उनकी फैक्ट्री में ईडी टीम पहुंची है, जहां पर परिवार के लोगों से बातचीत कर रही है। यहां करीब एक घंटे तक टीम रूकी थी और उसके बाद वहां से चली गई। बताया जा रहा है कि कोई नोटिस देने के लिए टीम पहुंची थी।
गौरतलब है कि 4 माह पहले भी ED की टीम ने उनके निवास स्थान सेक्टर 13 व सेक्टर 32,33 में दस्तावेज खंगाले थे। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मनोज वाधवा कांग्रेस ज्वाइन करेंगे और वह नायब सैनी के खिलाफ विधानसभा का उपचुनाव लड़ सकते हैं।
ईडी के आने के कारण को लेकर जब मनोज वाधवा से पूछ गया तो उन्होंने कहा कि मैं आज बाहर था और मुझे नहीं पता कोई टीम आई थी। मैं घर जाऊंगा तो देखूंगा कि आखिर क्या मामला था और कोई नोटिस आया है तो वह क्या है। जैसे भी होगा जांच में सहयोग करूंगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)