कोरोना वायरसः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- अकेले सरकार कुछ नहीं कर सकती, सब हों जागर

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 03:48 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप)- हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस देश ही नहीं पूरे विश्व की चिंता है। इसमें अकेले सरकार कुछ नहीं कर सकती। लोगों को भी इस वायरस से जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है।  हुड्डा अपना पत्नी के आशा हुड्डा ने कुरुक्षेत्र के जयराम विद्यापीठ स्फटिक मणि की पूजा आराधना के उद्देश्य से पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी की मुलाकात।

कोरोना वायरस के बारे में बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह केवल सरकार की जिम्मेवारी नहीं है बल्कि आम लोगों को भी इस बारे में जागरूक होने की जरूरत है और हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र की टूटी सड़कों पर चिंता जताई और सड़कों की स्थिति सुधारना सरकार की जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में देश ही नहीं विश्व से पर्यटक आते हैं। उनकी सरकार के कार्यकाल में तो तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर, अक्षरधाम व इस्कॉन मंदिर को कुरुक्षेत्र की महत्ता को देखते हुए स्थापित करने का कार्य किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static