बरसात के चलते सरकारी व निजि संस्थान हुए जलमग्न, अस्पताल व थाने में भी भरा पानी

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 10:37 AM (IST)

टोहाना(सुशील):  शुक्रवार को सुुबह से शुरू हुई बरसात के चलते शहर के अनेक निचले स्थल जलमग्न हो गया। शहर में अनेक निचले इलकों में चार से 5 फुट तक पानी जमा हो गया जिससे राहगीरों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पडा। शहर के डांगरा रोड़ स्थित बस स्टैंड परिसर में पानी जमा होने से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस बरसात के चलते शहर के नागरिक अस्पताल, सदर थाना व इंदिरा गांधी कालेज में पानी भर गया। 

बस स्टैंड के जिन कमरों में कर्मचारी बैठकर काम कर रहे थे उन कमरों में भी पानी घुस गया छतें पानी से टपकती हुई नजर आई। इंदिरा गांधी कॉलेज में बच्चे पानी में भीगते हुए अपनी परीक्षा में भाग लेने के लिए पहुंचे तो कालेज मे पानी जमा देखकर वे परेशान हो गए। आपकों बता दें कि टोहाना क्षेत्र में पानी की निकासी को लेकर उचित प्रबंध न होने के दोषारोपण लगातार लगाए जाते रहे हैं मगर इस को लेकर अब तक कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए जिसकी वजह से आम नागरिक के साथ सरकारी संस्थान भी जल से घिरे हुए नजर आते हैं।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static