HaryanaTop 10 : हरियाणा की 450 अनाधिकृत कॉलोनियों को सरकार ने किया अधिकृत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 05:52 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा सरकार की तरफ़ से 450 अनिधकृत कॉलोनियों को नियमित करने का आज फ़ैसला लिया गया है। इन अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के बाद इनमें मूलभूत सुविधाओं को भी मुहैया करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस वार्ता उन्होंने शहरों में अनधिकृत कॉलोनियों को छूट देने की घोषणा की, जिसके तहत कुल 450 नई कॉलोनियों को अप्रूव किया गया है। कॉलोनियों को अधिकृत करने संबंधित औपचारिक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को आदेश दे दिए गए हैं।

सीईटी,बाढ़ और नूंह हिंसा को लेकर सदन में कांग्रेस लाएगी स्थगन प्रस्ताव: भूपेंद्र हुड्डा

विधानसभा के मानसून सत्र में कानून व्यवस्था व नूंह हिंसा और बाढ़ की वजह से हुए भारी नुकसान व सरकार के प्रबंधन पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिए हैं।

हरियाणा का डबवाली बना पुलिस जिला, SP समेत  बैठेंगे 2 DSP इंस्पेक्टर, CM ने की थी घोषणा

हरियाणा का डबवाली अब पुलिस जिला बना गया है। बुधवार को सरकार की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। यहां अब एक एस.पी. समेत 2 डी.एस.पी. की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही 57 ए.एस.आई. नियुक्त किए जाएंगे।

 

 

नूंह हिंसा मामले में आरोपी बिट्टू बजरंगी को भेजा गया जेल, पुलिस के साथ बदसलूकी करने का है आरोप

नूंह हिंसा में आरोपी बिट्टू बजरंगी को आज एक दिन की रिमांड के बाद अंजलि जैन एसीजीएम की कोर्ट में पेश किया गया। अंजलि जैन की कोर्ट ने बिट्टू बजरंगी को 14 दिन न्यायिक हिरासत में लेते हुए फरीदाबाद नीमका जेल भेज दिया है। 

रणदीप सुरजेवाला को कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मध्यप्रदेश के प्रभारी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल को पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह रणदीप सुरजेवाला को प्रभारी बना दिया है।

दुखद: 3 मासूमों ने एक साथ तोड़ा दम, रात को खाना खाने के बाद एक साथ बिगड़ी 9 सदस्यों की हालत

रोहतक जिले के बालंद गांव में खाना खाने से 3 बच्चों की मौत हो गई उसके बाद 6 लोगों को पीजीआई और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। 

 

 

सिरसा में उपायुक्त के आश्वासन के बाद टंकी से नीचे उतरे किसान, एक महीने के अंदर ही मिलेगा बीमा क्लेम

पिछले 16 दिनों से गांव नारायण खेड़ा की पानी की टंकी पर चढ़े किसान आज निचे उतर गए। सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता एसपी के साथ गांव नारायण खेड़ा पहुंचे और वहां पर किसानो को उनकी 2022 खरीफ की फसलों के बीमा क्लेम के एक महीने तक उनके खातों में आने का आश्वासन दिया।

परिवर्तन यात्रा के दौरान अर्जुन व सुनैना चौटाला ने हरियाणा सरकार को घेरा, कहा- बद से बदतर है प्रदेश की स्थिति

इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा परिवर्तन यात्रा गुरुवार को जिले के गुमथला गांव में पहुंची। जहां भारी संख्या में लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। इस परिवर्तन यात्रा में इनेलो नेता अर्जु चौटाला और सुनैना चौटाला भी मौजूद रहे। 

कनाडा से गोल्ड मैडल जीतकर कैथल पहुंची सविता का स्वागत, शहरवासियों ने किया सम्मानित

कनाडा में आयोजित विश्व बॉक्सिंग पुलिस खेलों में कैथल की बेटी सविता सैनी पुत्री ईश्वर सैनी निवासी चंदाना कैथल ने 54 किलोग्राम में गोल्ड मैडल जीता है। कनाडा से कैथल पहुंचने पर सविता का कैथल वासियों ने जोरदार स्वागत किया...

जाट गढ़ पर कब्जे की तैयारी: JJP ने राजस्थान में बढ़ाई राजनीतिक गतिविधियां, कांग्रेस विधायक की पत्नी को Join करवाई पार्टी

रियाणा और दिल्ली के बाद राजस्थान में भी जननायक जनता पार्टी (JJP in Rajasthan) ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं। राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में प्रदेश कार्यालय की शुरुआत करते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) और उनके बेटे जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का भरोसा दिलाया है। 

HSSC की परीक्षा में 41 रिपीट सवालों का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, मांगा गया जवाब

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7 अगस्त को आयोजित करवाई गई सी.ई.टी. ग्रुप 56 परीक्षा को रद्द करने की मांग पर हरियाणा सरकार, कर्मचारी चयन आयोग व विजीलैंस ब्यूरो को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static