हरियाणा के इस Hospital में जानें से पहले मरीज पढ़ें ये खबर, वरना हो सकती है ये मुसीबत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 04:39 PM (IST)

पलवल: जिला नागरिक अस्पताल में लगी डिजिटल एक्स-रे मशीन का कंप्यूटर प्रिंटर खराब हो जाने के कारण मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक्स-रे की रिपोर्ट डॉक्टरों तक ऑनलाइन नहीं पहुंच पा रही है, जिससे इलाज में बाधा आ रही है। अब मरीजों को सलाह दी जा रही है कि अस्पताल आने पर एंड्रॉयड फोन साथ लेकर आएं, ताकि स्क्रीन से एक्स-रे की तस्वीर खींची जा सके और डॉक्टर को दिखाई जा सके। जिन मरीजों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है, उन्हें दूसरों से फोन मांगना पड़ रहा है या डॉक्टर के फोन पर तस्वीरें भेजनी पड़ रही हैं।
प्रिंटर खराब, रिपोर्ट नहीं मिल पा रही
डिजिटल एक्स-रे व सीआर सिस्टम लगने के बाद अस्पताल में एक्स-रे की फिल्म देना बंद कर दिया गया था। रिपोर्ट सीधे डॉक्टर के कंप्यूटर पर ऑनलाइन भेजी जाती थी। लेकिन शनिवार को एक्स-रे विभाग में लगा कंप्यूटर प्रिंटर अचानक खराब हो गया, जिससे किसी भी मरीज की एक्स-रे रिपोर्ट का प्रिंट नहीं निकल पाया। रविवार को अवकाश होने के कारण मरम्मत का कार्य नहीं हो सका। सोमवार को बड़ी संख्या में मरीजों के एक्स-रे किए गए, लेकिन रिपोर्ट डॉक्टरों तक नहीं पहुंच पाई।
मोबाइल से खींची जा रही तस्वीरें
जिन मरीजों या तीमारदारों के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन थे, उनसे एक्स-रे स्क्रीन की तस्वीरें खिंचवाकर डॉक्टरों को दिखाई जा रही हैं। डॉक्टर इन्हीं तस्वीरों के आधार पर दवा लिख रहे हैं। लेकिन मोबाइल न होने पर मरीजों को इलाज में काफी दिक्कत हो रही है। एक मरीज नेपाल सिंह, जो घुटने के दर्द के इलाज के लिए अस्पताल आए थे, एक्स-रे के बाद रिपोर्ट न मिलने पर इधर-उधर भटकते रहे। उनके पास केवल कीपैड मोबाइल था और वे दूसरों से एंड्रॉयड फोन मांगते रहे, ताकि एक्स-रे की तस्वीर खींचकर डॉक्टर को दिखा सकें।
प्रशासन का जवाब
इस बारे में कार्यकारी एसएमओ डॉ. सूबे सिंह ने बताया कि कंप्यूटर प्रिंटर खराब होने की सूचना संबंधित एजेंसी को दे दी गई है। "आज शाम तक या मंगलवार सुबह इंजीनियर आ जाएंगे। कंप्यूटर की मरम्मत के बाद समस्या का समाधान हो जाएगा।"
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)